Breaking News

मीना कुमारी के निधन पर नरगिस ने क्यों कहा- 'मौत मुबारक हो'

नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेत्री मीना कुमारी ‘ट्रेजेडी क्वीन’ के नाम से मशहूर हैं। मीना कुमारी ने अपनी फिल्मों से लोगों के दिलों में अपनी एक अलग छाप छोड़ी। उनकी मासूमियत भरी शक्ल पर हर कोई फिदा था। अपने करियर में मीना कुमारी को अपार सफलता मिली लेकिन निजी जिंदगी में उन्होंने अकेलापन व दर्द ही मिला। मीना ने स्क्रीनराइटर कमल अमरोही से शादी की थी। लेकिन शादी के कुछ वक्त बाद उनका तलाक हो गया। उसके बाद वह धर्मेंद्र के प्यार में पड़ी। लेकिन ये रिश्ता भी टूट गया। मीना ने जिस किसी को भी अपना दिल दिया उन्होंने कभी रिश्ते को गंभीरता से नहीं लिया और आखिर में उनके बेवफाई ही मिली।

ये भी पढ़ें: फिल्म के बदले नीना गुप्ता के साथ रात बिताना चाहता था प्रोड्यूसर

नरगिस ने मीना को दी मौत की बधाई
मीना कुमारी ने अपने फिल्मी करियर में 92 फिल्मों में काम किया था। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया था। लेकिन महज 38 साल की उम्र में 31 मार्च 1972 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था। कोमा में जाने के दो दिन बाद ही उनका निधन हो गया था। उन दिनों नरगिस दत्त उनकी बहुत अच्छी दोस्त हुआ करती थीं। कहा जाता है कि नरगिस जब मीना कुमारी के अंतिम संस्कार में पहुंचीं तो उनके मुंह से निकला था, “मीना कुमारी, मौत मुबारक हो!”।

क्यों दी मौत की बधाई?
नरगिस की ये बात सुनकर हर कोई हैरान रह गया था। हर कोई जानना चाहता था कि आखिर अपनी ही दोस्त के लिए उन्होंने ऐसा क्यों कहा? एक उर्दू मैगज़ीन में एक आर्टिकल के जरिये नरगिस ने इस बात का खुलासा किया था। इसमें लिखा था, 'मीना, मौत मुबारक हो। मैंने यह पहले कभी नहीं कहा। मीना, आज आपकी बाजी (बड़ी बहन) आपको आपकी मृत्यु पर बधाई देती है और आपको इस दुनिया में फिर से न आने के लिए कहती है। क्योंकि ये जगह आप जैसे लोगों के लिए नहीं है। इसके बाद नरगिस ने याद किया कि एक बार रात के खाने के लिए बाहर जाने पर कैसे मीना कुमारी ने उनके बच्चों संजय दत्त और नम्रता दत्त की देखरेख की थी। उन्होंने उनके कपड़े बदले और उन्हें दूध पिलाया।

ये भी पढ़ें: आमिर खान का खुलासा- मेरा परिवार दिवालिया होने वाला था, कर्ज में डूब गए थे पिता

तलाक के बाद शराब की हुईं आदी
बता दें कि नरगिस ने खुलासा किया था कि उन्होंने मीना कुमारी के कमरे से चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनी थीं। उनके पति उनसे मारपीट किया करते थे। जिसके बाद मीना और कमल अमरोही का तलाक हो गया था। लेकिन तलाक के बाद मीना शराब की आदी हो गई थी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आ गई थी। उनका लीवर कमजोर हो गया था। मीना कुमारी की हिट फिल्म पाकीजा के रिलीज के एक महीने बाद ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments