Breaking News

महेश भट्ट और आलिया भट्ट को ट्रोल किए जाने पर विक्रम भट्ट का आया रिएक्शन

नई दिल्ली। फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट काफी सालों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। वह अपनी हॉरर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। एक खास वर्ग उनकी फिल्मों को काफी पसंद करता है। हाल ही में एक इंटरव्यू में विक्रम भट्ट ने ट्रोलिंग को लेकर अपनी बात रखी। साथ ही, विक्रम ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद महेश भट्ट और आलिया भट्ट को ट्रोल किए जाने पर भी रिएक्शन दिया।

महेश भट्ट मेरे गुरु हैं
दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद लोगों को नेपोटिज्म पर गुस्सा फूट पड़ा था। ऐसे में उन्होंने आलिया भट्ट और महेश भट्ट को काफी ट्रोल किया था। इसके अलावा, रिया चक्रवर्ती के साथ नाम जुड़ने के बाद भी महेश भट्ट को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। ऐसे में विक्रम भट्ट ने एक इंटरव्यू में कहा, 'वो मेरे भाई नहीं हैं, मेरे गुरु हैं। लोगों की मदद करना उनका स्वभाव है। लोग जो कुछ भी कहना चाहते हैं, उन्हें वो कहने में मजा आता है। मैं इसे बदल नहीं सकता हूं। मैं दूसरों को नहीं बताता, भले ही वे मेरे गुरु हों। मैं ट्रोलर्स को खुद को ट्रोल करने के लिए कहता हूं।'

vikram_bhatt.jpg

तैयार रहना चाहिए
इसके साथ ही, विक्रम भट्ट ने आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर रिलीज होने के बाद ट्रोल किए जाने पर भी अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोगों को मोटी चमड़ी का होना चाहिए। पुराने दिनों में जब नाटक हुआ करते थे तो शो पसंद न आने पर लोग सड़े टमाटर मारा करते थे। लोग या तो पत्थर फेंकेंगे या फूल, लेकिन कुछ न कुछ जरूर फेंकेंगे, इसलिए तैयार रहना चाहिए। अगर कोई पॉपुलर होना चाहता है और चाहता है कि लोग उसे जानें तो उसमें कुछ लोग ऐसे भी होंगे, जो उन्हें पसंद नहीं करेंगे। ब किस सीन आता है, तो लोग चीखते हैं, अए पप्पी ले ली।

हमारी फिल्में कौन देखेगा
विक्रम भट्ट ने आगे कहा, 'अगर लोग नहीं होंगे तो हमारी फिल्में कौन देखेगा। लेकिन ऐसा भी होता कि लोगों को अगर आपका काम पसंद आता है तो वो आपकी प्रशंसा भी करते हैं। मैं ट्रोलिंग को महत्व नहीं देता हूं। लेकिन मैं ट्विटर पर नहीं जाता क्योंकि मुझे लगता है कि वहां पर लोग आपको केवल गाली देंगे।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments