Breaking News

45 की उम्र में भी गलतियां कर दुखी हैं सुष्मिता सेन, पोस्ट शेयर कर बोलीं- निराश हो जाती हूं

नई दिल्ली। बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा सुष्मिता सेन एक्टिंग के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं। सुष्मिता सेन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह फैंस के साथ आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। उनकी तस्वीरों को काफी पसंद किया जाता है। 45 साल की उम्र में भी उनकी फिटनेस देख लोग हैरान हो जाते हैं। अब एक्ट्रेस ने अपने एक पोस्ट से खुलासा किया है कि वह 45 की उम्र में भी गलतियां करती हैं, जिनसे उन्हें दुख होता है।

दरअसल, सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में वह हमेशा की तरह खूबसूरत दिख रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सुष्मिता ने कैप्शन में लिखा, "आप लोग अक्सर मुझसे पूछते हैं, क्या मैं कभी उदास महसूस करती हूं...बेशक मैं करती हूं। लोग पूछते हैं कि क्या मैं हर समय सकरात्मक रहती हूं? नहीं, और 45 साल की उम्र में भी मैं अभी भी बड़ी गलतियां करती हूं, गहरी चोट महसूस करती हूं, निराश भी होती हूं।" इसके बाद सुष्मिता ने लिखा, "मैंने जो भी सीखा है वो ये है कि यह कितना भी कठिन क्यों न हो। मुझे इसे कर्म ऋण के रूप में देखना चाहिए। उम्मीद है कि पूरी तरह से चुकाया जाएगा। जहां तक इसके कारण की बात है उनके कर्म अभी शुरू हुए हैं।"



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments