Breaking News

कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट, एक दिन में रिकॉर्ड 21.23 लाख से अधिक टेस्ट

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के मामलों में बीते कुछ दिनों से लगातार गिरावट देखी जा रही है, लेकिन अभी भी हर दिन 2 लाख से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ तमाम राज्य सरकारें जरूरी एहतियाती कदम उठा रही है।

इस बीच टीकाकरण अभियान को भी तेजी से आगे बढ़ाने को लेकर वैक्सीन के उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही अधिक से अधिक लोगों का टेस्ट किया जा रहा है। अब भारत ने कोरोना टेस्ट को लेकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। भारत में बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 21. 23 लाख से अधिक कोविड टेस्ट किए गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया है कि पूरे देश में बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 21.23 लाख से अधिक लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत ने लगातार पांचवें दिन 20 लाख से अधिक लोगों के के कोविड टेस्ट किए हैं।

मंत्रालय की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, "पिछले 24 घंटों में किए गए 21.23 लाख से अधिक परीक्षणों के साथ भारत ने फिर से एक दिन में किए गए उच्चतम परीक्षणों का एक नया रिकॉर्ड बनाया है।" भारत ने जनवरी 2020 से प्रतिदिन अपनी टेस्ट क्षमता को लगभग 25 लाख तक बढ़ा दिया है। देश में पिछले 24 घंटों में कुल मिलाकर 21,23,782 कोविड टेस्ट किए गए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments