Serum Institute ने तय की वैक्सीन की कीमत, जानिए निजी और सरकारी अस्पतालों को कितने में मिलेगी
नई दिल्ली। देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस खतरे के बीच बड़ी खबर सामने आई है। कोरोना वैक्सीन बना रहे सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute) ने टीके की कीमत तय कर दी है। इसको लेकर कंपनी की ओर से घोषणा की गई है। दरअसल एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीनेशन को लेकर देश की बड़ी दवा कंपनियों और वैक्सीनेशन मैन्युफेक्चरर से अहम बातचीत की थी।
इस बातचीत के बाद ही सीरम इंस्टीट्यूट ने अपनी वैक्सीन की कीमतों के दाम तय कर दिए हैं। आइए जानते हैं कि निजी और सरकारी अस्पतालों में क्या रहेंगे दाम।
यह भी पढ़ेँः देश में Corona की दूसरी लहर का कहर, पहली बार दो हजार मौत के साथ फिर सामने आए रिकॉर्डतोड़ नए केस
ये होगी कोविशील्ड की कीमत
कोविशील्ड वैक्सीन बना रही सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) ने बयान जारी कर कहा, कि 'भारत सरकार के निर्देशों के बाद हम कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) की कीमतों की घोषणा कर रहे हैं।
राज्य सरकारों के लिए प्रति डोज की कीमत 400 रुपए और प्राइवेट अस्पतालों के लिए प्रति डोज की कीमत 600 रुपए होगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments