Breaking News

Corona की खतरनाक रफ्तार : पिछले 24 घंटों में 89,129 नए केस सामने आए, 714 लोगों की हुई मृत्यु

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर का खतरा तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। संक्रमण के हर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। ICMR के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों के अंदर दस लाख 46 हजार 605 टेस्ट किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के लगभग 90 हजार नए मामले सामने आए हैं। हालांकि इनमें आधे से ज्यादा (लगभग 47 हजार) मामले अकेले महाराष्ट्र से ही है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के आठ हजार 832 नए केस सामने आए हैं जो अब तक का हाईऐस्ट रिकॉर्ड है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में कुल 714 लोगों की मृत्यु कोरोना से हो चुकी है। अकेले मुंबई में पिछले 24 घंटों में 20 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु हो चुकी है जो इस वर्ष का हाईऐस्ट रिकॉर्ड है। इन नए आंकड़ों के आने के बाद भारत में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या एक करोड़ 23 लाख 92 हजार 260 हो गई है।

भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी डेटा के अनुसार देश में अब तक कुल एक करोड़ 15 लाख 69 हजार 241 लोग बीमारी से रिकवर हो चुके हैं जबकि वर्तमान में लगभग साढ़े छह लाख संक्रमित मरीज हैं। इसके अलावा देश में अब तक कोरोना के कारण एक लाख 64 हजार 110 कोरोना पेशेंट्स की मृत्यु हो चुकी हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments