Breaking News

Corona का सबसे बड़ा अटैक, एक दिन में 1.31 लाख केस आए सामने, महाराष्ट्र में दिखी डराने वाली तस्वीर

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। रोजाना चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में भी कोरोना का सबसे बड़ा अटैक सामने आया है। एक दिन में देश में 1.31 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।

देश में कोरोना के नए मामले लगातार तीसरे दिन एक लाख से अधिक दर्ज किए गए। वहीं 24 घंटों में देशभर में 800 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है।

वर्ल्डोमीटर के मुताबिक गुरुवार रात तक 24 घंटों में कोरोना के 1,31,787 नए मामले मिले, जो महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक प्रतिदिन मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की यह सर्वाधिक संख्या है।

यह भी पढ़ेँः Corona Vaccine: ओडिशा के 700 सेंटर समेत देश के कई इलाकों में नहीं बचा स्टॉक, इतने दिन ही लग पाएंगे टीके

महाराष्ट्र सबसे आगे
देश में सबसे ज्यादा चिंताजनक हालात महाराष्ट्र में ही बने हुए हैं। कोरोना की दूसरी लहर में भी महाराष्ट्र में तेजी से बड़ी संख्या में नए केस सामने आ रहे हैं। 24 घंटे में प्रदेश में 56 हजार नए मामलों ने सबकी चिंता बढ़ा दी है।

अकेले मुंबई में 9 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। वहीं लोगों में अब भी कोरोना का खौफ नजर नहीं आ रहा है। दादर मार्केट में एक बार फिर बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करते नजर आए हैं।

पिछले 5 दिन से देश में कोरोना के नए मामले
9 अप्रैलः 1.31 लाख केस
8 अप्रैलः 1.26 लाख केस
7 अप्रैलः 1.15 लाख केस
6 अप्रैलः 96 हजार केस
5 अप्रैलः 1.03 लाख केस

परेशान कर रहा कोरोना का ग्राफ
देश में जिस तेजी से कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है वो परेशान करने वाला है। नए संक्रमितों की संख्या कुल मिलाकर अब तक चार बार एक लाख को पार कर चुकी है।

यह भी पढ़ेँः Video: माइग्रेंट वर्कर्स को सता रहा दोबारा लॉकडाउन का डर, देखिए फिर शुरू हुई घर वापसी

रिकवरी रेट भी घटा
देश में कोरोना से ठीक होने की दर घटकर 91.67 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 7.04 फीसदी हो गई है। कोरोना मृत्यु दर घटकर 1.29 फीसदी रह गई है।

उपचाराधीन मरीजों में बड़ी तेजी
देश में 12 फरवरी को सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मरीज थे। लेकिन पिछले कुछ दिनों में ये संख्या भी तेजी से बढ़ी है। देश में लगातार 29 दिनों से इलाजरत मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।

उपचाराधीन मामले भी बढ़कर 9,74,174 हो गए, जो कुल मामलों का 7.04 प्रतिशत है। जबकि फरवरी में यह संख्या उस समय के कुल मामलों का 1.25 फीसदी थी।

आपको बता दें कि गुरुवार रात आठ बजे की रिपोर्ट के अनुसार अब तक टीके की कुल 9 करोड़ 40 लाख 96 हजार 689 खुराक दी जा चुकी हैं। इनमें टीके की पहली खुराक लेने वाले 89,74,122 स्वास्थ्य कर्मी और दूसरी खुराक लेने वाले 54,48,206 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments