Breaking News

महाराष्ट्र: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर CM उद्धव बोले- लॉकडाउन के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं

मुंबई। देश में एक बार फिर से तेजी के साथ कोरोना संक्रमण के मामले फैल रहे हैं। लिहाजा, कई राज्यों ने एहतियाती कदम उठाते हुए नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है, जबकि शिक्षण संस्थाओं को भी बंद कर दिया है। इसके अलावा अन्य कई तरह की पाबंदियां लागू की हैं।

वहीं कोरोना की दूसरी लहर से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार पर काबू पाने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई और चर्चा की। बैठक में सीएम ठाकरे ने कहा कि हमें मिलकर फैसला लेना होगा। महाराष्ट्र में कोरोना को रोकने के लिए लॉकडाउन के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। यदि लॉकडाउन लगा तो महीने भर में कोरोना नियंत्रित हो जाएगा।

सीएम ठाकरे ने कहा कि यदि इसी रफ्तार से संक्रमण के मामले बढ़ते रहे तो 15 से 20 अप्रैल के बीच स्थिति बहुत खराब हो सकती है। ऐसे में लॉकडाउन के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि टीका लगाने के बाद भी लोग संक्रमित हो रहें हैं, ऐसे में कोरोना की चेन तोड़ना जरूरी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments