बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को हुआ कोरोना संक्रमण, हुए क्वारंटीन
मुंबई। लॉकडाउन में लोगों की मदद करने वाले बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी शेयर की है। इससे पहले सोनू ने एक ट्विटर पोस्ट में लोगों की मदद करने में असमर्थता जाहिर की थी। सोनू ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है।
'बहुत असहाय महसूस कर रहा हूं'
सोनू ने इससे पहले अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा,' सुबह से मैंने अपना फोन नीचे नहीं रखा है। हजारों कॉल पूरे देश से अस्पताल बैड्स, मेडिसिन, इंजेक्शंस के लिए आ रहे हैं, लेकिन मैं अभी भी बहुतों को ये उपलब्ध नहीं करवा पाया। मैं बहुत असहाय महसूस कर रहा हूंं। स्थिति बहुत भयानक है। कृपया घर पर रहें, मास्क पहनें और संक्रमण से खुद को बचाएं।' इसके बाद एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा,'मेरा विश्वास है कि हम सब मिलकर ज्यादा से ज्यादा जीवन बचा सकते हैं। यह समय किसी पर आरोप लगाने का नहीं है। बल्कि आगे आकर लोगों की मदद करने का समय है। उन लोगों को मेडिकल सहायता उपलब्ध करवाएं, जिनके पास सुविधा नहीं है।'
यह भी पढ़ें : स्पाइस जेट ने अनोखे अंदाज में दिया सोनू सूद को सम्मान, जानें कहां और कैस लोगों ने दिया एक्टर को प्यार
लॉकडाउन के बाद की लोगों की मदद
गौरतलब है कि सोनू सूद ने पिछले साल देशव्यापी लॉकडाउन के बाद अपने घरों को लौट रहे लोगों की मदद की। हजारों लोगों को वाहन सुविधा उपलब्ध करवा उनके घर पहुंचाया। इसके बाद भी वह लोगों को रोजगार व अन्य सहायता उपलब्ध करवाते रहे। स्टूडेंट्स के लिए भी रोजगारमुखी पाठ्यक्रम और कोचिंग सुविधा के लिए अभिनेता ने काम किया। सोनू ने बेरोजगार लोगों के लिए भी काम किया है और कई कंपनियों से टाइअप कर युवाओं को रोजगार दिलवाने में मदद की।
यह भी पढ़ें : सोनू सूद को Forbes ने किया सम्मानित, बताया कोविड-19 का हीरो
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments