Breaking News

एंटीलिया मामला: NIA की हिरासत में सचिन वाजे की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

मुंबई। एंटीलिया मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की गिरफ्त में आए मुंबई पुलिस के निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। इसके बाद से फौरन उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जेल में बंद वाजे ने सीने में दर्द की शिकायत की जिसके बाद तत्काल मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती काराया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने वाजे के सीने का एक्स-रे किया है। फिलहाल, ईसीजी और अन्य जांचों के अलावा दूसरे जरूरी परीक्षण किए जा रहे हैं।

बता दें कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के निवास एंटीलिया के बाहर मिली विस्फोटक से भरी एसयूवी व उसके मालिक मनसुख हीरेन की मौत मामले में कई घंटे तक पूछताछ करने के बाद NIA ने सचिन वाजे को गिरफ्तार किया था। माना जा रहा है कि मनसुख हीरेन की मौत मामले में NIA बहुत जल्द ही कुछ और लोगों को गिरफ्तार कर सकती है।

यह भी पढ़ें:- Ambani case : मुंबई क्राइम ब्रांच से हटाए गए सचिन वाजे, नागरिक सुविधा केंद्र की मिली जिम्मेदारी

NIA ने इस मामले से जुड़े इनोवा और स्कॉर्पियो के ड्राइवर का भी पता लगा लिया है और दोनों से पूछताछ की जा रही है। ये दोनों ड्राइवर वाजे के बेहद करीबी हैं। NIA की टीम ने इस मामले में सचिन वाजे के ठाणे स्थित घर के सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए हैं। माना जा रहा है कि इस सीसीटीवी से कई अहम खुलासे हो सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments