Breaking News

सुशांत सिंह राजपूत केस : ड्रग्स मामले में NCB ने फाइल की चार्जशीट, 33 आरोपियों के नाम शामिल

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत हत्या से संबंधित ड्रग्स रैकेट की जांच कर रहा नारकोटिक्स ब्यूरो ( NCB ) इस मामले में आज पहली चार्जशीट दाखिल कर दी है। जानकारी के मुताबिक एनसीबी की चार्जशीट में रिया चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी बनाया गया है। इसके अलावा 32 अन्य लोगों काम नाम भी चार्जशीट में शामिल हैं।

अभी तक की जानकारी के मुताबिक चार्जशीट 12 हजार पेज की है। इसमें रिया समेत कुल 33 लोगो को आरोपी बनाया गया है। चार्जशीट में मुख्य आरोपी के तौर पर रिया चक्रवर्ती का नाम शामिल है। चार्जशीट में रिया के करीबियों और कई ड्रग्स पैडलर, सप्लायर्स का नाम बतौर आरोपी के तौर पर शामिल किया गया है।

एनसीबी ने ड्रग्स केस में चार्जशीट इलेक्ट्रोनिक सामानों जैसे मोबाइल फोन और कंप्यूटर की फोरेंसिक जांच और गवाहों के बयानों के आधार पर तैयार की है। NCB के जोनल डायरेक्टर समीर बानखेड़े आज चार्जशीट को लेकर कोर्ट पहुंचने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक एनसीबी मुख्य चार्जशीट के तीन महीने के बाद NCB एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट भी कोर्ट में पेश कर सकती है। सप्लीमेंट्री चार्जशीट में बॉलीवुड अभिनेत्रियों के नाम होने के भी संकेत मिले हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments