Breaking News

Delhi : केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, 5% पार्किंग स्पेस ई-वाहनों रिजर्व रखना जरूरी

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने का फैसला लिया है। इसके अलावा दिल्ली सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के मद्देनजर सख्स आदेश भी जारी किया गया है।

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के सिनेमाघरों, मल्टीप्लेक्स, ऑफिस स्पेस, होटल, रेस्टोरेंट, हॉस्पिटल को कम से कम पांच फीसदी पार्किंग स्पेस इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए आरक्षित रखने का का आदेश दिया हैं यह आदेश 100 वाहनों से ज़्यादा पार्किंग क्षमता वाले सस्थानों पर लागू होगा।

यह आदेश दिल्ली सरकार के ऊर्जा मंत्रालय की ओर से जारी किया गया है। इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए स्पेस रिजर्व करने के साथ पार्किंग में स्लो इलेक्ट्रिक चार्जर्स की भी व्यवस्था करनी होगी।

दिल्ली सरकार की इलेक्ट्रिक व्हिकल पॉलिसी के तहत पार्किंग सिस्टम को अपग्रेड करने पर प्रति चार्जिंग प्वाइंट 6 हज़ार रुपए तक की सब्सिडी भी दी जाएगीं इस फैसले से दिल्ली में दिसंबर तक 10 हज़ार से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर उपलब्ध होने की उम्मीद है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments