Breaking News

Covid-19 : एक दिन में कोरोना के 68,020 नए मामले आए सामने, साल 2021 का टूटा रिकॉर्ड

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप पहले से ज्यादा तेज हो गया है। कोविड—19 वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित है। उद्धव सरकार ने लॉगडाउन लगाने के संकेत दिए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में देशभर में कोराना वायरस संक्रमण के 68,020 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के नए मरीजों की संख्या ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 68,020 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,20,39,644 हो गई है। वहीं कोरोना संक्रमण से 291 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,61,843 हो गई है।

वर्तमान में देश में सक्रिय कोरोना मरीजों की कुल संख्या 5,21,808 है। कोरोना इलाज के बाद स्वस्थ होकर अभी तक 1,13,55,993 मरीज घर लौट चुके हैं। अभी तक देश में कुल 6,05,30,435 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

आईसीएमआर ने बताया है कि भारत में कल तक कोरोना वायरस के 24,18,64,161 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। इनमें 9,13,319 सैंपल रविवार को लिए गए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments