Breaking News

Coronavirus ने बढ़ाई स्वास्थ्य मंत्रालय की चिंता, देश के 10 जिलों में सबसे ज्यादा केस

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देशभर में ऐसे 10 जिले हैं, जहां कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा सक्रिय केस हैं। इन जिलों में पुणे, मुंबई, नागपुर, ठाणे, नासिक, औरंगाबाद, बेंगलुरु नगर, नांदेड, दिल्ली और अहमदनगर शामिल हैं। भूषण ने बताया कि देश का साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5.65 प्रतिशत है। जबकि यह एवरेज महाराष्ट्र में 23 प्रतिशत है।

महाराष्ट्र में कोरोना के 31,643 नए मामले, लॉकडाउन लागू करने पर विचार कर रही सरकार

पंजाब की अगर बात करें तो यह कोरोना वायरस पॉजिटिविटी रेट 8.82 प्रतिशत है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में 8 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 7.82 प्रतिशत, तमिलनाडु में 2.50 प्रतिशत, कर्नाटक में 2.45 प्रतिशत, गुजरात में 2.2 प्रतिशत और दिल्ली में 2.04 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट है। आपको बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 992 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान चार लोगों की मौत हो गई है।

दिल्ली एक नजर-

कुल केस: 6,60,611
कुल रिकवरी: 6,42,166
कुल मौत: 11,016
कुल सक्रिय केस: 7,429

कोरोना का कहर: भारत में 68 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज, 291 की मौत

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 56,211 नए मामले दर्ज हुए हैं, जो एक दिन पहले की तुलना में 17 फीसदी कम हैं। इसके साथ ही मंगलवार को कोविड मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,20,95,855 हो गई है। वहीं सोमवार को देश में 68,020 मामले दर्ज किए गए थे, जो कि पिछले साल के 11 अक्टूबर के बाद से अब तक के सबसे बड़े दैनिक आंकड़े थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments