Breaking News

भारत-बांग्लादेश के बीच बने मैत्री सेतु पुल का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, त्रिपुरा को मिलेंगी कई सौगात

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 9 मार्च यानी मंगलवार त्रिपुरा और बांग्लादेश के बीच बहने वाली फेनी नदी पर बने मैत्री सेतु पुल का उद्घाटन करेंगे। मैत्री सेतु पुल शुरू होने के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच एक और कनेक्टीविटी का रास्ता खुल जाएगा। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत और बांग्लादेश के बीच फेनी नदी पर निर्मित मैत्री सेतु पुल का उद्घाटन करेंगे। इस पूरे कार्यक्रम की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ की ओर से दी गई है।

पीएमओ की ओर से आए बयान के अनुसार मैत्री सेतु पुल भारत और बांग्लादेश संबंधों का प्रतीक है। पीएम नरेंद्र मोदी सेतु के उद्घाटन के अलावा कार्यक्रम में त्रिपुरा में कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यालय के एक बयान के अनुसार फेनी नदी त्रिपुरा राज्य और बांग्लादेश में भारतीय सीमा के बीच बहती है। पुल निर्माण को राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड द्वारा 133 करोड़ रुपये की परियोजना लागत पर बनाया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments