Breaking News

बिग बॉस फेम निक्की तंबोली और आराध्य मान का धमाका, बर्थडे पार्टी सॉन्ग रिलीज होते ही यूट्यूब पर हुआ ट्रेंड

बिग बॉस से फेमस हुई निक्की तंबाली और अपने रोमांटिक सिंगल की शानदार सफलता के बाद लेटेस्ट नेशनल क्रश बन चुके आराध्य मान का नया पार्टी सांग यूथ के बीच रिलीज होते ही फेमस हो गया है। यहां तक कि यूट्यूब पर यह सांग तेजी के साथ ट्रेंड कर रहा है। इन दोनों ही सेलेब्रिटीज़ के फैंस इन्हें साथ देखकर बेहद खुश हैं, और सोशल मीडिया पर इन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।

इस पर आराध्य ने कहा कि यही प्यार हमे काम करने के लिए और प्रेरित करता है। हमारे फैंस ही हमे बनाते हैं। हम जो हैं उन्हीं की वजह से हैं। इतनी सराहना करने के लिए आप सभी का शुक्रिया। हम वादा करते हैं आप सभी को ऐसे ही दिल से एंटरटेन करते रहेंगे। सांग में निक्की और आराध्य की कैमिस्ट्री का अंदाजा साफ लगाया जा सकता है। जहां निक्की बैंगनी ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं, तो वहीं लाल रंग के जैकेट मैं आराध्य काफी हैंडसम लग रहे हैं, जिसने फैंस को इनका दीवाना बना दिया है।

 

am.jpeg

बर्थडे पार्टी सॉन्ग में आराध्य मान और निक्की तंबोली मुख्य भूमिका में हैं, इस गाने को मीत ब्रोस ने कंपोज़ किया है, तो वहीं इसे कोरियोग्राफ किया है मुदस्सर खान ने। यही नहीं, आराध्य अपने अगले सिंगल की शूटिंग के लिए भी तैयार हैं, जिसमें उनके साथ नजऱ आएंगी खूबसूरत एक्टर लरिस्सा बोनेसी, जो कि एक होली सॉन्ग होगा, और इसे होली के मौके पर ही रिलीस किया जाएगा। वाकई आराध्य मान ऐसी मुश्किल घड़ी में भी जि़ंदगी में जश्न कैसे घोलते हैं , ये अपने फैंस और दर्शकों को बखूबी सिखा रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments