Breaking News

पत्रिका 'स्पीक अप' कॉन्टेस्ट : आपके विचारों से बदल सकते हैं हालात, भेजें अपना वीडियो

जयपुर। पत्रिका समूह के 66वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पाठकों के लिए एक विशेष प्रतियोगिता - 'स्पीक अप' वीडियो कॉन्टेस्ट। इसमें आपको सिर्फ इतना करना है कि अपने गाँव/शहर/प्रदेश में किस तरह के विकास कार्यों की दरकार है या किस तरह वहां के हालात सुधारे जा सकते हैं जैसे मुद्दों पर अपनी राय क्रिएटिव वीडियो के रूप में हमें भेजना है। आपके इस वीडियो को पत्रिका के फेसबुक पेज पर शेयर किया जाएगा। क्या पता आपका यह वीडियो शासन-प्रशासन को जगा दे और बदल जाए आपके गाँव/शहर की सूरत ! अपना वीडियो हमें व्हाट्सअप नंबर पर 7 मार्च 2021 तक भेज सकते हैं।

सबसे ज्यादा लाइक्स और व्यूज पाने वाले पाठकों को सोशल मीडिया पर अनूठे अंदाज़ में सम्मानित किया जाएगा। कॉन्टेस्ट सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए Patrika.com पर पत्रिका कॉन्टेस्ट कैटेगरी देखें।

क्या है स्पीक अप कॉन्टेस्ट

- यूजर्स अपनी रुचियों पर आधारित 3 से 5 मिनट का ब्रांडेड वीडियो भेज सकते हैं।
- मेरे शहर का विकास किस तरह हो, इस पर अपने विचार भेज सकते हैं।
- हेल्थ एंड वेल बीइंग एक्टिविटीज के तहत स्वास्थ्य से जुड़ी अच्छी जानकारियों का वीडियो भी भेज सकते हैं।
- इनमें से अच्छे वीडियो को पत्रिका के फेसबुक पेज पर शेयर किया जाएगा।
- चुने गए वीडियो को सर्वाधिक लाइक्स दिलवाने में प्रतिभागी की ही भूमिका होगी।
- सबसे ज्यादा व्यूज के साथ लाइक्स वाले टॉप 10 वीडियो भेजने वाले प्रतिभागियों को सोशल मीडिया पर अनूठे अंदाज़ में सम्मानित किया जाएगा।

वीडियो से जुड़ी जानकारी
- प्रतिभागी को इस बात का डिस्क्लेमर देना होगा कि वीडियो ओरिजनल है और इसे केवल पत्रिका के लिए ही बनाया गया है।
- प्रतिभागियों को यह भी घोषित करना होगा कि इसे वे किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर शेयर नहीं करेंगे।

ऐसे भेजें एंट्री
राजस्थान के पाठक अपना वीडियो व्हाट्सअप नंबर 9057531187, मध्यप्रदेश के पाठक व्हाट्सअप नंबर 9755001041, छत्तीसगढ़ के पाठक व्हाट्सअप नंबर 9806542400 तथा उत्तरप्रदेश के पाठक व्हाट्सअप नंबर 9165986448 पर भेज सकते हैं। सभी वीडियो इन वाट्सऐप नंबर पर ही भेजे जाने हैं।

वीडियो भेजने की अंतिम तारीख 7 मार्च 2021 है।

patrika_global_fest_patrika_contest.jpg

नियम व शर्तें
1. एक व्यक्ति एक ही वीडियो भेज सकता है।
2. आवेदक के द्वारा स्वयं ही आवेदन भेजा जाएगा, आवेदन वाट्सऐप पर ही स्वीकार किया जाएगा।
3. आवेदन स्वीकार करने या अस्वीकार करने का अधिकार पत्रिका समूह के पास सुरक्षित रहेगा।
4. निर्णायक मंडल का निर्णय अंतिम और मान्य होगा।
5. किसी भी प्रकार का विवाद होने पर केवल जयपुर के न्यायालय का ही क्षेत्राधिकार रहेगा।
6. आवेदकों द्वारा सबमिट करवाए गए वीडियोज को पत्रिका समूह किसी भी प्रकार से भविष्य में अपने काम में लेने के लिए अधिकृत है।
7. आवेदक कॉन्टेस्ट के तहत अपने चयन को लेकर किसी भी तरह का दबाव, प्रलोभन या अन्य अनुचित साधनों व तरीकों का सहारा नहीं लेगा।
8. सबसे बड़ी बात, आवेदक की गतिविधियां तथा व्यवहार भारत में प्रचलित किसी विधि/कानून का उल्लंघन नहीं करता हो। ऐसा पाए जाने पर उसका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।
9. पत्रिका समूह के कर्मचारी तथा उनके परिजन आवेदन के लिए पात्र नहीं माने जाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments