Breaking News

Uttarakhand : पीएम मोदी ने की चमोली आपदा पर सीएम रावत से बात, युद्ध स्तर पर राहत का काम जारी

नई दिल्ली। उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर फटने के रूप में प्राकृतिक आपदा की घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से इस मुद्दे पर बातचीत की है। उन्होंने सीएम को देवभूमि में आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए हर संभव मदद मुहैया कराने का भरोसा दिया है।

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विट कर कहा है कि मैंने सीएम टीएस रावत, आईटीबीपी और एनडीआरएफ के महानिदेशकों से बात की है। इस आपदा से जुड़े संबंधित सभी अधिकारी राहत कार्य युद्ध स्तर पर चलाने का निर्देश दिया गया है। एनडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य के लिए चमोली रवाना हो गई हैं।

बता दें कि ग्लेशियर के फटने से ऋषिगंगा नदी प्रभावित हुई है। एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान ने बताया है कि बीआरओ द्वारा बनाए जा रहे एक पुल भी ग्लेशियर के बहाव में आ गया। ऋषिगंगा परियोजना को भारी नुकसान होने की सूचना है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments