Breaking News

PM मोदी की मिमिक्री कर मुश्किलों में फंसे कॉमेडियन Shyam Rangeela, पेट्रोल की बढ़ती कीमत पर बनाया था Video

नई दिल्ली। देश में इस समय पेट्रोल की कीमतें चर्चा का विषय बनी हुईं है। जहां परेशान जनता को सरकार शांति बनाए रखने की सलाह दे रही है। वहीं दूसरी ओर पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर देश के प्रधानमंत्री का मज़ाक उड़ाना कॉमेडियन श्याम रंगीला ( Shyam Rangeela ) को काफी महंगा पड़ गया। हाल ही में कॉमेडियन श्याम ने एक वीडियो बनाया था। जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आ गए हैं। लोगों का कहना है कि उन्होंने भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। चलिए आपको बतातें हैं कि पूरा मामला आखिर है क्या?

 

दरअसल, कुछ समय पहले कॉमेडियन श्याम रंगीला ने एक वीडियो शूट किया था। जिसमें वह पीएम मोदी की मिमिक करते हुए कहते हैं कि 'मेरे प्यारे देशवासियों, राजस्थान के श्रीगंगानगर की जनता का गर्व से सीना चौड़ा हो गया है। इस जगह अब पेट्रोल की कीमत 100 रुपए को छू गई है। भाइयो-बहनो आजाद भारत के इतिहास में आज तक ऐसी कोई सरकार नहीं आई, जो पेट्रोल को उसकी असली कीमत दिलवा पाए, पेट्रोल को उसका हक हमने दिलवाया है। वीडियो में श्याम एक पेट्रोल पंप पर खड़े नज़र आ रहे हैं। वीडियो के अंत में श्याम अपनी साइकिल पर जाते हुए नज़र आए। इस वीडियो को श्याम ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है।

वीडियो को शेयर करते हुए श्याम ने लिखा है कि "मित्रों आपदा में अवसर तलाशें। गिलास आधा भरा देखें... पेट्रोल क़ीमतें भी अच्छी है अगर मेरी नज़र से देखें... तो देखिए और share कीजिए।" वहीं इस पूरे मामले पर पेट्रोल पंप के मालिक का भी बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने बताया कि 'श्याम 17 फरवरी को उनके पेट्रोल पम्प पर पहुंचे थे। साथ ही उन्होंने बताया कि श्याम रंगीला ने उन्हें एक जर्नलिस्ट बनकर फोन किया था। साथ उन्होंने फोन पर बस एक तस्वीर लेने की इजाजत मांगी थी। पेट्रोल पम्म के मालिक का कहना है कि उस दौरान काफी भीड़ थी कि इसलिए वह ज्यादा ध्यान नहीं दे पाए।'

वीडियो पर विवाद होने के बाद कॉमेडियन श्याम रंगीला सामने आए और उन्होंने बयान देते हुए कहा कि 'वह किसी की भी भावना को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे। वह बस कॉमेडी करना चाहते थे। इसी वजह से उन्होंने वीडियो को शूट किया था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि इस वीडियो से किसी को भी ठेस पहुंचा है तो वह उन सभी से माफी मांगते हैं। श्याम रंगीला ने यह भी कहा कि इस वीडियो को बनाने का उनका बस यही मकसद था कि सरकार पेट्रोल की बढ़ती कीमत पर ध्यान दें जो की उन्हें कुछ गलत नहीं लगा।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments