Farmer Protest : किसानों का देशव्यापी जाम आज, कांग्रेस सहित कई पार्टियों ने समर्थन देने का किया ऐलान

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के बाद अब किसान आंदोलन को और धार देने के लिए किसानों संघों के नेताओं ने आज देशव्यापी जाम का ऐलान किया है। किसानों के जाम को कांग्रेस समेत कई पार्टियों का समर्थन हासिल है। लेकिन जाम का असर दिल्ली, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में नहीं होगा। इसके बावजूद दिल्ली एनसीआर में सुरक्षा का सख्त पहरा है। आंदोलनकारी किसान आज 3 घंटे के लिए नेशनल और स्टेट हाइवे को आवाजाही को बाधित करने का प्रयास करेंगे।
इमरजेंसी सेवा रोक से बाहर
देशव्यापी जाम को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जाम के दौरान इमरजेंसी सेवा यानि एंबुलेंस और स्कूल बस जैसी आवश्यक सेवाओं को नहीं रोका जाएगा। शनिवार को 12 बजे से तीन बजे तक जाम रहेगा।
ट्रैक्टर रैली के बाद बड़ा इवेंट
वहीं भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि शनिवार को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जाम नहीं होगा। लेकिन इन दोनों राज्यों के किसानों को किसी भी समय दिल्ली बुलाया जा सकता है। बता दें कि गणतंत्र दिवस को किए गए ट्रैक्टर मार्च के बाद यह किसानों की ओर से किया जाने वाला पहला बड़ा इवेंट है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments