Breaking News

सर्वे में खुलासाः भारत में 2021 के दौरान 6.4 फीसदी औसत Salary बढ़ने की उम्मीद

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) महामारी के बाद दुनिया के साथ देश में भी हुए आर्थिक नुकसान के बीच एक अच्छी और राहत देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल वर्ष 2021 में देश में औसत वेतन ( Average Salary ) में 6.4 फीसदी इजाफे की उम्मीद है। इस बात का खुलासा एक बड़े सर्वे में हुआ। इसमें उम्मीद जताई गई है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष औसत वेतन में बढ़ोतरी का प्रतिशत कुछ ज्यादा रहेगा।

ये सर्वे विलिस टावर्स वाटसन ( Willis Towers Watson ) की ओर से किया गया है।

राज्यसभा से विदाई के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने कही बड़ी बात, बताया कर करेंगे बीजेपी जॉइन

विलिस टावर्स वाटसन सर्वे के मुताबिक भारत में 2021 के दौरान वेतन में 6.4 प्रतिशत बढ़ोतरी की उम्मीद है, जो 2020 की औसत बढ़ोतरी 5.9 प्रतिशत से थोड़ा अधिक है।

विलिस टावर्स वाटसन के राजुल माथुर ने कहा कि कोविड-19 संकट के बाद अब भारत में कारोबारी आशावाद दिखाई दे रहा है, लेकिन वेतन बढ़ोतरी पर इसका पूरा असर होने अभी बाकी है।

माथुर के मुताबिक कंपनियां पिछले साल की तुलना में कम बजट के साथ उच्च कुशल प्रतिभाओं को बनाए रखने को प्राथमिकता देंगी यही वजह है कि इनके प्रदर्शन आधार पर भुगतान पर अधिक जोर दिया जा सकता है।

सर्वेक्षण के अनुसार, वेतन वृद्धि बजट का औसतन 20.6 प्रतिशत किया जा रहा है, जो भारत में 10.3 प्रतिशत कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

खुलने जा रहा है राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन, लेकिन एंट्री से पहले विजिटर्स को करना होगा ये जरूरी काम

सर्वेक्षण में जताई गई ये उम्मीद
- 2021 के लिए कार्यकारी स्तर पर औसत वेतन में 7 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान
- वित्तीय सेवाओं और विनिर्माण क्षेत्र में 2021 में 7 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है
- बीपीओ क्षेत्र में यह 6 प्रतिशत
- ऊर्जा क्षेत्र में सबसे कम 4.6 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments