Breaking News

सीएम नीतीश कुमार और एक डीएम समेत 14 लोगों पर केस दर्ज, मतदाता सूची में हेराफेरी का आरोप

नई दिल्ली। 2020 में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद से सीएम नीतीश कुमार लगातार विवादों में बने हुए हैं। अब उन पर मतदाता सूची में हेरफेर का आरोप लगा है। इस मामले में खास बात यह है कि सीएम नीतीश कुमार, मुजफ्फरपुर के डीएम समेत 14 लोगों के खिलाफ केस फाइल हुआ है।

चाकी सोहागपुर में अन्य पंचायतों के मतदाता का नाम जोड़ने का आरोप

इस बारे में मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट में वकील के वकील जयचंद्र प्रसाद साहनी ने बताया कि मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट में बिहार के सीएम नीतीश कुमार और जिला मजिस्ट्रेट सहित 14 लोगों के खिलाफ केस फाइल किया है। वकील ने बताया कि चाकी सोहागपुर में मतदाता के रूप में अन्य पंचायत के लोगों के नाम सूचीबद्ध करने के मामले में सीएम समेत 14 लोगों पर केस दर्ज किया गया है।

बता दें कि विधानसभा चुनाव जीतने के बाद से सियासी विवाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है। विरोधी दलों के नेता लगतार उन पर आरोप लगा रहे हैं। कभी उन पर भ्रष्टाचार का तो कभी पक्षपात के आरोप लगाए जा रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments