Breaking News

चीन पर अमरीका का सनसनीखेज खुलासा, WHO करे इस बात की जांच

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कहर को लेकर अमरीका ने चीन के खिलाफ सनसनीखेज खुलासा किया है। अमरीका की एक जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस को लेकर बड़ा दावा किया गया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले कुछ वर्षों से चीन के वुहान में इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में जैविक रिसर्च जारी था। साल 2019 में जैविक शोध के दौरान कई शोधकर्ता बीमार हुए थे। उस समय चीन ने इस मामले को दबा दिया था।

कोरोना वायरस को रोकने के लिए आयरलैंड ने उठाया बड़ा कदम, बना दिए यह कड़े नियम

बाद में वुहान से ही कोरोना वायरस संक्रमण दुनियाभर में फैला। अमरीका ने अपनी फैक्टशीट में बताया है कि चीन जैविक बम बनाने की योजना पर काम कर रहा था। इस योजना का खुलासा चीन ने नहीं किया। इसे अभी तक गुप्त रखा गया है।

WHO करे इसकी जांच

अमरीकी प्रशासन ने वुहान के दौरे पर पहुंची विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) की दस सदस्यीय टीम को इस मामले की जांच करने को कहा है। साथ ही इस पहलू पर भी ध्यान देने को कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण का खुलासा होने के बाद चीन ने इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की साइट से कई जानवरों में पाए जाने वाले वायरस से जुड़ी फैक्टशीट को क्यों बदल दिया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments