Breaking News

Weather Update: पहाड़ों पर 'व्हाइट अटैक' से बढ़ी मुश्किल, अगले 48 घंटों में 12 से ज्यादा राज्यों में बढ़ेगी सर्दी

नई दिल्ली। देशभर के ज्यादातर राज्यों में मौसम का मिजाज ( weather update ) एक बार फिर बदल रहा है। उत्तर भारत समेत पहाड़ों पर हो रही बारिश का दौर अब खत्म होने वाला है और कई इलाकों में ठंड में इजाफा हो गया है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 48 घंटे में देश के 12 से ज्यादा राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार बने हुए हैं। वहीं उत्तर भारत के कई जिलों में घना कोहरा भी परेशानी बढ़ा सकता है।

पहाड़ों पर बर्फबारी का सिलसिल लगातार जारी है। हिमपात के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और मुगल रोड बंद होने से सैलानियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

देश में इस दिन से दी जा सकती है कोरोना की वैक्सीन, जानिए किन लोगों को टीका नहीं लगाने का लिया गया फैसला

फाइजर का टीका लगाने के 48 घंटे बाद ही हुई हेल्थ वर्कर की मौत, लगातार सामने आ रहे साइड इफेक्ट

दक्षिण राज्यों में मेहरबान रहे बदरा
उत्तर भारत के साथ-साथ दक्षिण के राज्यों में भी बदरा मेहराबान रहे। तमिलनाडु के चेन्नई में भारी बारिश ने जनजीवन को खासा प्रभावित किया। चेन्नई में बीते 24 घंटे में 63 मिमी बारिश दर्ज की गई।

महाराष्ट्र में भी बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं। बारिश का ये दौर 6 और 7 जनवरी को भी जारी रह सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments