Breaking News

PM Modi ने की बाल पुरस्कार विजेताओं से बात, कहा - कम उम्र में आपके काम हैरान करने वाले

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से बात की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संचालित संवाद कार्यक्रम में पीएम मोदी ने बच्चों को संबोधित किया। उन्होंने बाल पुरस्कार विजेताओां को इस मौके पर बधाई दी। 63 सालों में पहली बार ऐसा हो रहा है कि राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता बच्चे कोरोना संक्रमण के कारण गणतंत्र दिवस परेड में शामिल नहीं होंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता बच्चों से की आपकी तरह मैं भी आपसे मिलने का इंतजार कर रहा था। लेकिन कोरोना की वजह से हमारी वर्चुअल मुलाकात हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि प्यारे बच्चों आपने जो काम किया है वो हम सबके लिए खास है। आपने ये सब कोरोना काल में किया है। इतनी कम उम्र में आपके द्वारा किए काम हैरान करने वाले हैं। पीएम ने कहा कि कोरोना ने सभी को प्रभावित किया है। लेकिन एक बात मैंने नोट की है कि देश के बच्चों ने इस महामारी से मुकाबला करने में बहुत भूमिका निभाई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments