Breaking News

NCPCR ने कांग्रेस नेता को जारी किया नोटिस, 2 दिन में मांगा जवाब

नई दिल्ली। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ( NCPRC ) ने कांग्रेस नेता और एमपी के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को नोटिस जारी किया है। एनसीपीसीआर ने कांग्रेस नेता से 2 दिन के भीतर विवादित बयान देने के लिए उनसे स्पष्टीकरण देने को कहा है। उन्हें अपने बयान के लिए कारण बताने का भी निर्देश दिया है। दरअसल, कांग्रेस नेता ने कानूनी प्रावधानों की अवहेलना करते हुए नाबालिग लड़कियों को लेकर विवादित बयान दिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने नाबालिग लड़कियों के लिए दिए गए बयान को सही भी ठहराया है।

बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लड़कियों की शादी की उम्र 18 साल से बढ़ाकर 21 करने की बात कही थी। इसको लेकर कांग्रेस नेता व प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह बर्मा ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि प्रदेश के डॉक्टरों का कहना है कि एक लड़की 15 साल की उम्र बच्चा पैदा करने में सक्षम होती है। ऐसे में लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने की क्या जरूरत है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments