Breaking News

करोड़ों रुपए देकर Kapil Sharma ने डिजाइन करवाई थी वैनिटी वैन, दिलीप छाबड़िया ने किया ये धोखा

नई दिल्ली | कॉमेडियन कपिल शर्मा से पूछताछ के बाद मुंबई पुलिस ने कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी मामले में एक नई एफआईआर दर्ज की है। गुरुवार को कपिल अपना बयान दर्ज कराने मुंबई क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंचे थे। कपिल शर्मा ने दिलीप छाबड़िया को अपनी वैनिटी वैन डिजाइन करने के लिए साल 2017 में छह करोड़ रुपये दिए थे। लेकिन दिलीप ने तीन साल गुजर जाने के बाद भी कपिल को गाड़ी डिलीवर नहीं की। इस मामले में कपिल ने एक केस दर्ज कराया था।

कपिल शर्मा गुरुवार को क्राइम ब्रांच के सामने गवाह के रूप में पेश हुए और उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया। मीडिया से बातचीत के दौरान कपिल ने कहा, 'मैंने दिलीप छाबड़िया और उनके स्कैम के बारे में अखबार में पढ़ा था, जिसके बाद मैंने मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिलने का फैसला किया।' बीते साल 28 दिसंबर को डीसी डिजाइन के संस्थापक और मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। छाबड़िया पर धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप है। उनके खिलाफ धारा 420, 465, 467, 468, 471, 120 (बी) और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments