Breaking News

Corona से 20 लाख से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान, India में मरने वालों की संख्या 1.5 लाख से ज्यादा

नई दिल्ली। भारत सहित दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर जारी है। वैश्विक स्तर पर इस महामारी की चपेट में आकर मरने वाले लोगों की संख्या 20 लाख के पार हो गई है। अमरीका में सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है। जनवरी के दो हफ्तों में ही 42 हजार लोगों की वहां पर कोरोना से मौत हुई है।

Corona के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान आज से, PM Modi करेंगे उद्घाटन

जानकारी के मुताबिक महामारी की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या 20 लाख 16 हजार 242 हो गई है। वर्तमान में मरने वालों की संख्या में औसत गिरावट आई है। रिकवरी रेट में भी काफी सुधार देखने को मिला है। कोरोना से संक्रमित हुए लोगों में ठीक होने वालों की संख्या विश्वभर में 67,314,016 हो गई है।

अमरीका में 2 करोड़ 40 लाख 79 हजार 105 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। जबकि यूएस में इससे जान गंवाने वालों की 4 लाख 1 हजार 514 हो गई है। भारत में भी कोरोना का कहर लगातार देखने को मिल रहा है। देश में 1,05,42,068 इसकी चपेट में आ चुके हैं। 1,52,094 लोगों की इससे मौत हुई है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में विश्वभर में 7 लाख 42 हजार से अधिक मामले दर्ज हुए है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments