Breaking News

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी की अपील - किसान भाई सुप्रीम कोर्ट की कमेटी के सामने रखें अपना पक्ष

नई दिल्ली। दिल्ली बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब और हरियाणा के किसानों का आंदोलन 50वें दिन भी जारी है। इस बीच केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा है कि मैं किसान भाईयों से अपील करता हूं कि सुप्रीम कोर्ट ने जो कमेटी बनाई है वह निष्पक्ष है। उसके सामने अपना पक्ष रखें। ताकि शीर्ष अदालत समय पर निर्णय कर सके। अब जो भी फैसला होगा सुप्रीम कोर्ट के अंदर होगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार आंदोलनरत किसानों से सिर्फ आग्रह कर सकती है।

गणतंत्र दिवस पर निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च

दूसरी तरफ राकेश टिकैत ने साफ कर दिया है कि हम सुप्रीम कोर्ट के पास नहीं गए थे। हमारी मांग केंद्र सरकार से है। केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों को पास कराया है। इसलिए हमारी मांग मोदी सरकार से है कि वो अपनी कृषि नीतियों को वापस ले। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी से पहले किसान भाई सभी राज्यों के राजभवन के सामने ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। साथ ही 26 जनवरी को राजपथ पर भी ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। हमारा ट्रैक्टर मार्च देशभर में निकलेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments