Breaking News

कर्नाटक में आज से खुले स्कूल, छात्रों ने ऑफलाइन क्लासेज को ऑनलाइन से बेहतर बताया

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के कई महीनों बाद आज से कर्नाटक में स्कूल खुल गए हैं। हालांकि, आज से केवल केवल 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुले हैं। बाकी कक्षाओं के छात्रों के लिए ऑनलाइन के जरिए ही शिक्षण कार्य जारी रहेगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए केवल बोर्ड कक्षाओं के लिए अभी स्कूल खोले गए हैं।

बेंगलुरु के एक स्कूल की छात्रा ने बताया घर से पढ़ाई को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि ऑफलाइन कक्षाओं से बेहतर ऑनलाइन से अच्छी हैं। हम ऑनलाइन कक्षाओं से संतुष्ट नहीं थे। कई बार घर में नेटवर्क की दिक्कत होती थी।

बता दें कि मार्चा माह से कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन के बाद कर्नाटक में पहली बार स्कूल खुले हैं। कोरोना के खतरे को देखते हुए आज से भी केवल बोर्ड की कक्षाओं खोला गया है। ऐसा इसलिए कि कोरोना संक्रमण के साथ अब नए कोरोना स्ट्रेन का भी खतरा बढ़ गया है। इसलिए सभी कक्षाओं के लिए अभी स्कूलों को खोलने का काम आगे के लिए टाल दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments