Breaking News

Bird Flu : देश के कई राज्यों में इस बीमारी ने दी दस्तक, अलर्ट जारी

नई दिल्ली। बर्ड फ्लू का मामला अब देशभर में फैलता जा रहा है। अभी तक सात राज्यों से अधिक में इसके फैलने की सूचना है। मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, बिहार और केरल सहित कई अन्य राज्यों से भी बर्ड फ़्लू की सूचना मिली है। इन राज्यों के अधिकारियोंने बर्ड फ्लू की पुष्टि कर दी है। बर्ड फ्लू को नियंत्रित करने के लिए नई दिल्ली में केंद्र सरकार ने एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है। वहीं राज्य सरकारों के अधिकारियों से कहा गया है कि वो केंद्र द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें। साथ ही अधिक से अधिक सैंपल रिपोर्ट भेजने को कहा गया है। ये काम दैनिक आधार पर करने का निर्देश दिया गया है।

बता दें कि कोरोना संकट के बीच कई राज्यों में बर्ड फ्लू फैलने से केंद्र और राज्य सरकारों के सामने एक नई समस्या उठ खड़ी हुई है। बर्ड फ्लू का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गयाहै। अभी तक बर्ड फ्लू के सबसे अधिक मामले मध्य प्रदेश से सामने आए हैं। सबसे पहले इंदौर में कौवों की मौत के बाद हलचल मची, तो अब मंदसौर में भी ऐसे ही मामले सामने आए हैं। मालवा इलाके में भी मृत कौवों में H5N8 वायरस की पुष्टि हुई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments