Breaking News

Bharat Biotech के कोवैक्सीन की पहली खेप पहुंची दिल्ली, करनाल में होगा इसका स्टोरेज

नई दिल्ली। देशभर में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन का महाअभियान शुरू करने लेकर तैयारी जोरों पर है। देश के अलग-अलग शहरों में कोरोना वैक्सीन पहुंचाने का काम युद्धस्तर पर जारी है। इस बीच भारत बायोटेक के कोवैक्सीन की पहली खेप हैदराबाद से दिल्ली पहुंच गई है। दिल्ली पहुंची खेप को हरियाणा के करनाल भेजा जाएगा। वहां से अलग-अलग जिलों में कोवैक्सीन को समय से पहले पहुंचाने का काम किया जाएगा।

आज 20 से ज्यादा शहरों तक पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन, आ गया भारत बायोटेक का टीका

इसकी पहली खेप आज सुबह एयर इंडिया की फ्लाइट AI 559 से दिल्ली पहुंची। हैदराबाद से कोवैक्सीन के तीन बॉक्स दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे। जिनका वजन 80.5 किलोग्राम है।

बता दें कि वैक्सीनेशन कार्यक्रम के लिए केंद्र सरकार ने सोमवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक को कोविड-19 टीके की छह करोड़ से अधिक खुराक के लिए ऑर्डर दिया था। इस ऑर्डर की कुल कीमत करीब 1,300 करोड़ रुपए होगी।

इस बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से कोविशील्ड की 1.1 करोड़ खुराक के अलावा भारत बायोटेक से कोवैक्सीन की 55 लाख खुराक खरीदी जा रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments