Breaking News

देश के इन हिस्सों में उड़कर जाएंगी 56.5 लाख कोरोना वैक्सीन की खुराक

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की वक्सीनेशन कराने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। देश के कई हिस्सों में हवाई जहाज से वैक्सीन को पहुुंचाया जाएगा। 16 जनवरी को वैक्सीनेशन की शुरुआत में 56 लाख से ज्यादा डोज हवाई मार्ग से पहुंचाने का काम शुरू हो गया है।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जानकारी देते हुए कहा कि आज एयर इंडिया, स्पाइसजेट और इंडिगो एयरलाइंस 56.5 लाख वैक्सीन की खुराक के साथ पुणे से देश के राज्यों और शहरों की ओर से रवाना हों जाएंगी। हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि इन शहरों में दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, गुवाहाटी, शिलांग, अहमदाबाद, हैदराबाद, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, पटना, बेंगलुरु, लखनऊ और चंडीगढ़ के लिए 9 फ्लाइट शामिल हैं।

आपको बता दें कि आज सुबह सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से तीन ट्रकों में कोविशिल्ड वैक्सीन आज सुबह-सुबह पुणे एयरपोर्ट पहुंचीं। एयरपोर्ट से वैक्सीन की खुराक देशभर में भेजी जाएगी। देश में वैक्सीन लगाने का काम 16 जनवरी से शुरू हो जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments