Breaking News

Kangana Ranaut ने फिल्म तेजस को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से की खास बातचीत, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुईं वायरल

नई दिल्ली | बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सोशल मीडिया (Social media) पर कितनी एक्टिव रहती हैं इस बात से हर कोई वाकिफ है। वो आए दिन अपने ट्वीट के कारण विवादों में बनी रहती हैं। अब कंगना अपनी फिल्म तेजस को लेकर ट्वीट किया है। दरअसल, कंगना ने मोस्ट अवेटेड फिल्म तेजस के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) से मुलाकात की है। कंगना ने अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिसमें राजनाथ सिंह भी दिखाई दे रहे हैं। कंगना के ये फोटोज फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं। वो उनकी फिल्म तेजस की शुरुआत के लिए उन्हें ढेरों बधाइयां दे रहे हैं।

बता दें कि कुछ वक्त पहले फिल्म तेजस से कंगना का एक लुक सामने आया था। इस फिल्म के लिए कंगना ने काफी मेहनत भी की है। फिल्म में कंगना एक एयरफोर्स पायलट का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। फिल्म को सर्वेश मेवाड़ा डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्मों के साथ-साथ कंगना कई और मुद्दों पर भी ध्यान दे रही हैं। कंगना ने हाल ही में कहा था कि वो एक भव्य मंदिर का निर्माण करवाएंगी। जिसको लेकर उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments