Breaking News

खुश खबरी: माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए Indian Railways चलाएगा 5 नई ट्रेनें, यात्रा से पहले देखें लिस्ट

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( Coronavirus ) संकट के बाद शुरू हुई माता वैष्णो देवी की यात्रा अब और ज्यादा लोगों की पहुंच बनाने के लिए भारतीय रेलवे ( Indian Railways ) ने बड़ा कदम उठाया है। माता वैष्णो देवी ( Mata Vaishno Devi ) के भक्तों के लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों के लिए रेलवे पांच जोड़ी नई ट्रेनों के साथ कुल 6 ट्रेनें शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली है।

मौजूदा समय में ट्रेन नंबर 02919/02920 डॉ. आंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-डॉ. आंबेडकर नगर और ट्रेन नंबर 02461/02462 नई दिल्ली-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली श्रीशक्ति एक्सप्रेस का ही संचालन हो रहा है। आईए जानते हैं कौनसे रूट से और कब से चलेंगी वैष्णोदेवी की सीधी ट्रेनें।

महिला डॉक्टरों को हो रहा उत्पीड़न, ऑनलाइन कंसलटेशन के दौरान फर्जी मरीज करते हैं अश्लील हरकतें और भद्दे कमेंट

अंबाला मंडल वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी हरि मोहन के मुताबिक 30 दिसंबर से वैष्णोदेवी के लिए 5 जोड़ी ट्रेन शुरू कर दी जाएंगी। यही नहीं 1 जनवरी से नांदेड़ जाने वाली सचखंड एक्सप्रेस का संचालन भी शुरू कर दिया जाएगा। ये ट्रेन चंडीगढ़ के रास्ते चलेगी।

1. बांद्रा से कटरा
मुंबईवासियों के लिए भारतीय रेलवे सीधी ट्रेन वैष्णो देवी के लिए चलाएगा। श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली ये ट्रेन नंबर 04672 का परिचालन 30 दिसंबर से शुरू होगा। कटरा से ट्रेन सुबह 9:55 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 4:10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन नंबर 04671 बांद्रा टर्मिनस-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक जनवरी 2021 को चलेगी। ट्रेन बांद्रा से सुबह 11 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 5:40 बजे कटरा पहुंचेगी।

2020_2.jpg

2. गांधी धाम से वैष्णोदेवी
गुजरात के गांधी धाम से वैष्णोदेवी के लिए सीधी ट्रेन 31 दिसंबर से चलेगी। ट्रेन नंबर ट्रेन नंबर 04676 है। कटरा से ट्रेन सुबह 9:55 बजे चलकर अगले दिन शाम 5:40 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। वापसी में गांधीधाम से ट्रेन सुबह 9.10 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 5:40 बजे कटरा पहुंचेगी।

3. हापा से कटरा
राजस्थान के हापा से भी वैष्णो देवी के लिए सीधी ट्रेन चलाई जा रही है। ट्रेन नंबर 04678 चार जनवरी से चलेगी। ट्रेन श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से सुबह 9:55 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 6:30 बजे हापा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04677 हापा-श्री माता वैष्णो देवी कटरा पांच जनवरी से चलेगी। अगले दिन शाम 5:40 बजे कटरा पहुंचेगी।

4. कटरा-जामनगर
कटरा और जामनगर के बीच 3 जनवरी से ट्रेन शुरू होगी। ट्रेन नंबर 04680 कटरा से सुबह 9:55 बजे चलकर अगले दिन शाम 6:45 बजे जामनगर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04679 जामनगर से 6 जनवरी को चलेगी जो शाम 5:40 बजे कटरा पहुंचेगी।

5. ऋषिकेश से वैष्णो देवी
उत्तराखंड से सीधे वैष्णोदेवी के लिए ट्रेन नंबर 04610 चलाई जाएगी। कटरा से पांच जनवरी शाम 4:30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8:35 पर ऋषिकेश पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04609 ऋषिकेश से शाम 5:20 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह सात बजे कटरा पहुंचेगी।

एक जनवरी से एक बार फिर खुलने जा रहे हैं स्कूल, जानिए आपके राज्य में सरकार ने क्या जारी किए निर्देश

इन रूट से भी चलेंगी ट्रेनें
इनके अलावा प्रयागराज-उधमपुर के बीच भी ट्रेन चलेगी। ये ट्रेन नंबर 4131 रहेगी। ये स्पेशल ट्रेन एक जनवरी से 30 जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को चलेगी।

वहीं एक जनवरी से स्पेशल ट्रेन नांदेड टू अमृतसर का भी संचालन शुरू होगा। ट्रेन नंबर 02715 नांदेड से सुबह 9:30 बजे होकर रात्रि 8:35 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 02716 अमृतसर से तीन जनवरी को चलेगी। सुबह 4:25 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2:10 बजे नादेड़ पहुंचेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments