Breaking News

Farmer Protest : दिल्ली मेरठ हाइवे को किसानों ने किया बंद, हंगामा

नई दिल्ली। दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को यह आंदोलन दिल्ली मेरठ रोड राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर अचानक उग्र हो गया और केंद्र सरकार से नाराज किसानों ने दिल्ली मेरठ हाइवे को पूरी तरह से बंद कर दिया। किसानों के इस रुख से दिल्ली-गाजियाबाद जाने वाला रास्ता भी बंद हो गया है। वहीं दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने कृषि कानूनों के खिलाफ जमकर उत्पात मचाया है।

Madhya Pradesh : शिवराज कैबिनेट ने दी लव जिहाद विधेयक को मंजूरी, आरोप साबित होने पर 10 साल की सजा

केंद्र के प्रस्ताव पर बैठक आज

दूसरी तरफ शनिवार को किसान संवाद में पीएम मोदी के संबोधन के बाद केंद्र सरकार ने एक प्रस्ताव भेजकर किसानों से इस पर सकरात्मक रुख का परिचय देने की अपील की थी। आज किसान संगठनों के नेता केंद्र के प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे। इस बात की संभावना है कि आज किसानों के नेता निर्णायक फैसला लेंगे। किसान संघों के नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार कृषि कानूनों को वापस ले और एमएसपी पर अलग से कानून बनाए। इसके जवाब में केंद्र सरकार कृषि कानूनों को वापस लेने के बजाय उसमें संशोधन के लिए तैयार है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments