Breaking News

Farmer Protest : केंद्र और किसान के बीच 5वें दौर की बातचीत शुरू, कानून वापसी से कम पर समझौता मुश्किल

नई दिल्ली। कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्र सरकार के मंत्रियों और किसान संगठनों के नेताओं के बीच पांचवें दौर की बातचीत शुरू हो गई है। आज की बैठक में सभी मुद्दों पर फिर बातचीत होगी। केंद्र सरकार ने किसान को संगठनों को कई मुद्दों पर लिखित में आश्वासन देने के संकेत दिए हैं।

किसान नेता कानून रद्द करने की मांग पर अड़े

आज की बैठक में सबसे अहम मुद्दा यह है कि किसान संगठन के नेता कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं। किसान नेताओं का कहना है कि अब लिखित में आश्वासन देने और संशोधन से बात नहीं बनेगी। सरकार को तीनों कानूनों का रद्द करना ही होगा। इससे कम पर किसान आंदोलन वापस नहीं लेंगे। ऐसे में सवाल यह है कि बातचीत के बाद क्या किसान आंदोलन समाप्त करने को राजी होंगे। इस मुद्दे पर कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर का कहना है कि आज की बातचीत निर्णायक होगी। इस पर किसान नेताओं का कहना है कि सरकार को कृषि कानून वापस ले लेना चाहिए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments