Breaking News

Covid-19 : 24 घंटे में सामने आए 21,821 कोरोना मरीज, 299 की मौत

नई दिल्ली। एक तरफ नए साल की तैयारी चरम पर है तो दूसरी तरफ कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप देशभर में जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 21,821 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,02,66,674 हो गई है। बुधवार को 299 नई मौतों के बाद कुल इससे मरने वालों की संख्या 1,48,738 तक पहुंच गई है। वर्तमान में देश में कोरोना संक्रमित सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,57,656 और कुल रिकवरी की संख्या 98,60,280 है।

नए साल पर दिल्ली में भी नाइट कर्फ्यू

बता दें कि नए साल पर कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। नाइट कर्फ्यू देर रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। इसका मकसद नए साल के जश्न पर दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर जमा होने वाली भीड़ को रोकना है। ताकि कोरोना वायरस संक्रमण न फैल सके। सभी कोविड—19 प्रोटोकॉल का पालन के लिए भी कहा गया है। साथ ही पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments