Breaking News

Corona Vaccine लगाने से पहले जानिए किन चार राज्यों में होगा ड्राय रन, किस तरह रखी जाएगी नजर

नई दिल्ली। दुनियाभर की तरह भारत में भी जल्द ही कोरोना संकट ( coronavirus in India ) के बीच लोगों को कोरोना वैकसीन दी जाएगी। हालांकि इससे पहले केंद्र की मोदी सरकार ने ड्राय रन ( Dry Run ) चलाने का फैसला लिया है। ये ड्राय रन देश के चार राज्यों में चलाया जाएगा।

28 और 29 दिसंबर को दो दिन के लिए ये ड्राय रन चलाया जाएगा। इस ड्राय रन के साथ ही सरकार वैक्सीन को लगाए जाने वाली तमाम चीजों पर अपनी पैनी नजर बनाकर रखेगी।

इन चार राज्यों में चलेगा ड्राय रन
केंद्र सरकार दो दिन जिन चार राज्यों में ड्राय रन चलाएगी उनमें पंजाब, असम, आंध्र प्रदेश और गुजरात प्रमुख रूप से शामिल हैं। इन राज्यों के दो जिलों में ये ड्राय रन किया जाएगा।

फाइजर वैक्सीन को लेकर सामने आया बड़ा साइड इफेक्ट, जानिए किस बात ने बढ़ाई सबकी चिंता

ht.jpg

ये है ड्राय रन चलाने का मकसद
केंद्र सरकार ड्राय रन के जरिए कोरोना वैक्सीन आने पर जो तैयारी हो रही है उसे सुनिश्चित करना चाहती है। इस दौरान किसी को कोई वैक्सीन नहीं दी जाएगी, लेकिन टीका देने तक की पूरी प्रक्रिया रिहर्सल के तौर पर की जाएगी। वैक्सीन आने से लेकर पांचों वैक्सीनेशन ऑफिसर के काम सब कुछ करके देखा जाएगा।

CoWin ऐप पर मिलेगी जानकारी
कोरोना वैक्सीन देने के लिए सरकार ने CoWin ऐप तैयार किया है। ये ऐप सही तरीके से काम कर रहा है या नहीं इस पर भी नजर रखी जाएगी। ऐप बताएगा कि किन लोगों को किस तारीख पर वैक्सीन दी जाएगी।

ड्राय रन की खास बातें
- इस ड्राय रन में वैक्सीन नहीं दी जाएगी
- सिर्फ लोगों का डेटा लिया जाएगा
- डाटा को cowin ऐप पर अपलोड किया जाएगा
- माइक्रो प्लानिंग, सेशन साइट मैनेटमेंट और ऑनलाइन डाटा सिक्योर करने जैसी बातों का परीक्षण होगा
- टीकाकरण के लिए पांच लोगों की टीम होगी। इन्हें वैक्सीनेटर ऑफिसर कहा जाएगा।
- पहला वैक्सीनेटर ऑफिसर एंट्री पर होगा जो दस्तावेज देखने के बाद ही सेंटर में आने देगा।
- दूसरा ऑफिसर Co Win से डाटा मिलाएगा।
- तीसरा वैक्सीनेटर ऑफिसर डाक्टर होगा और वहीं वैक्सीन देगा
- बाकी दो वैक्सीनेटर 30 मिनट तक मरीज को देखेंगे और भीड़ का नियंत्रण भी करेंगे
- टीका लगाने का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगा
- एक दिन में करीब 100 से 200 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी

मौसम विभाग ने जारी किया सबसे बड़ा अलर्ट, देश के इन राज्यों में अगले कुछ दिनों में बढ़ेगा सर्दी का सितम

वैक्सीन दिए जाने को लेकर अब तक केंद्र सरकार की ओर से कोई तय तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन सरकार ने ये जरूरी बता दिया है कि सबसे पहले 30 करोड़ लोगों के ये वैक्सीन दी जाएगी।

इसके लिए प्राथमिकता ग्रुप भी तैयार कर लिए गए हैं। इसमें सबसे पहले हेल्थकेयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 50 साल से ज्यादा उम्र के लोग जिन्हें गंभीर बीमारी वाले लोग शामिल हैं। इसके साथ ही जिन्हें गंभीर बीमारी है और 50 साल से ज्यादा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments