Breaking News

मनजिंदर सिंह सिरसा ने कंगना रनौत को भेजा कानूनी नोटिस, कहा - बिना शर्त मांगें माफी

नई दिल्ली। दिल्ली बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन में शामिल एक बुजुर्ग महिला के बारे में फर्जी ट्विट कर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत बुरी तरह से फंस गई हैं। अब दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने उनके अपमानजनक ट्वीट के लिए कानूनी नोटिस भेजा है। अपने नोटिस में उन्होंने एक किसान की वृद्ध मां को 100 रुपए में मिलने वाली महिला बताया है। सिरसा ने कहा कि किसानों के खिलाफ कंगना की यह टिप्पणी असंवेदनशील है। इसके लिए वो आंदोलन में शामिल बुजुर्ग महिला से बिना शर्त माफी मांगें।

गलत ट्विट कर फंसी कंगना

दो दिन पहले नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन का चेहरा बनी शाहीन बाग की दादी बिल्किस बानो पर फर्जी ट्वीट कर अभिनेत्री कंगना रनौत को मुसीबत में फंस गई हैं। पंजाब के ज़ीरकपुर के वकील हाकम सिंह कहा कि हमने कंगना रनौत द्वारा एक ट्विट के जरिए पंजाब की मोहिंदर कौर को बिलकिस बानो के रूप में गलत बताने पर कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस में रानौत को माफी जारी करने के लिए 7 दिन का समय दिया है। माफी न मांगने पर मानहानि का मुकदमा चलाया जाएगा। बता दें कि कंगना ने किसान आंदोलन में शामिल बुजुर्ग महिला को शाहीन बाग की बिलकिस बानो बताया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments