Breaking News

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव का बयान, कोरोना वैक्सीन के उपयोग की आपात मंजूरी दी जा सकती है

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय सचिव राजेश भूषण के अनुसार टीकाकरण केवल एक राज्य या केंद्र की जिम्मेदारी नहीं हो सकती, इसमें लोगों की भागीदारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने सभी वैक्सीन निर्माता दवा कंपनियों के साथ बात की है। भारत में छह वैक्सीन का परीक्षण किया जा रहा है।

भूषण ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि कुछ वैक्सीन को अलगे कुछ हफ्तों में लाइसेंस मिल सकता है। कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को लेकर ब्रिटेन और रूस में आपात इजाजत देने के बाद दुनियाभर के देशों में इसको लगाने को लेकर तैयारी की जा रही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय सचिव के अनुसार वैक्सीन को लेकर भारत के लोगों के लिए सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि अगले कुछ दिनों में यहां पर कुछ कोरोना वैक्सीन के उपयोग की आपात मंजूरी दी जा सकती है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक ने वैक्सीन के आपात उपयोग के लिए आवेदन दिया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पीएम मोदी ने सभी वैक्सीन निर्माता दवा कंपनियों के संग बातचीत की है। भारत में छह वैक्सीन का परीक्षण हो रहा है। राजेश भूषण के अनुसार मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ वैक्सीन को अगले कुछ हफ्तों में लाइसेंस दिया जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments