Breaking News

सशस्त्र सेना दिवस पर पीएम मोदी बोले - हमें सेना के निस्वार्थ बलिदान पर गर्व है

नई दिल्ली। आज सशस्त्र सेना दिवस है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस हमारे सशस्त्र बलों और उनके परिवारों के प्रति आभार व्यक्त करने का दिन है। देशवासियों को उनकी वीर सेवा और निस्वार्थ बलिदान पर गर्व है। इसलिए हमारा कर्तव्य बनता है कि हम सेना के कल्याण में योगदान दें। इससे कई बहादुर सैन्यकर्मियों और उनके परिवारों की सेवा करने में मदद मिलेगी।

सशस्त्र सेना दिवस

बता दें कि हर साल 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारतीय सेना अपने बहादुर जवानों के कल्‍याण के लिए लिए भारत की जनता से धन संग्रह करती है। इस दिन को सशस्‍त्र सेना झंडा दिवस कहा जाता है। 1949 में पहली बार इस दिन को मनाया गया था। तब से लेकर आज तक ये निरंतर मनाया जा रहा है। ये दिन हमें इस बात का भी अहसास दिलाता है कि सीमा पर मुश्किल हालातों में डटे जवानों के परिजनों के लिए हम भी दूसरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हो सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments