Breaking News

किसान यूनियन ने रामलीला ग्राउंड में विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति मांगी

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में डटे किसानों ने मंगलवार को भारत बंद का आह्वान किया। इस दौरान कई जगहों पर आम जनता को असुविधा हुई। कई लोगों को यात्रा के लिए परिवहन की सुविधा नहीं मिल सकी। वहीं दिल्ली की सीमा पर जाम देखने को मिला।

इस दौरान सिंघू बॉर्डर पर पंजाब किसान यूनियन के अध्यक्ष आरएस मनसा का कहना है कि हम दिल्ली या हरियाणा से किसी को भी असुविधा नहीं पहुंचाना चाहते हैं, हमें रामलीला ग्राउंड पर विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति दी जानी चाहिए।

गौरतलब है कि देशभर के किसान संगठनों ने मंगलवार को 8 दिसंबर को भारत बंद ( Bharat Bandh) का आह्वान किया है। इसमें पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान समेत कई राज्यों के किसान संगठन शामिल हैं। ऑल इंडिया किसान संघर्ष कोऑर्डिनेशन कमिटी के बैनर तले भारत बंद में देशभर के 400 से ज्‍यादा किसान संगठन शामिल हैं। मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस समेत दर्जन भर राजनीतिक दलों ने भी बंद का समर्थन किया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments