Breaking News

पीएम मोदी ने किया आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन, ताज नगरी मेट्रो से जुड़ने वाला यूपी का 7वां शहर

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। ऐतिहासिक शहर आगरा वालों के लिए इसे पीएम की ओर से सौगात माना जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ताज नगरी मेट्रो रेल सेवा से जुड़ने वाला उत्तर प्रदेश का सातवां शहर है। उन्होंने कहा कि देश के अलग—अलग शहरों में मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम जारी है। इस समय देश के 27 शहरों में मेट्रो प्रोजेक्ट पर चल रहा है। आज मेट्रो कोच भी देश में बन रहे हैं। हमारा देश मेट्रो रेल सेवा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो रहा है।

विकास के लिए साहस का होना भी जरूरी

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार की देश में विकास के लिए 100 लाख करोड़ रुपए खर्च करने की योजना है। उन्होंने कहा कि विकास के बड़े से बड़े सपने को पूरा करने के लिए साहस का होना बहुत जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा देने की योजनाओं पर भी काम जारी है। जरूरत इस बात की है कि सभी लोग मिलकर लोकल को वोकल बनाएं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments