Breaking News

महाराष्ट्र और केरल में कोरोना के 40 फीसदी एक्टिव केस, 33 राज्यों में 20 हजार से कम मरीज

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण का कहर देशभर में जारी हैं। इस बीच स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,000 से कम सक्रिय मामले हैं। कोरोना वायरस के कुल सक्रिय मामलों में से 40 प्रतिशत मामले केरल और महाराष्ट्र से हैं।

मिजोरम में 12 नए मामले आए सामने

दूसरी तरफ मिजोरम में कोरोना वायरस के 12 नए मामले सामने आए हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब मिजोरम में 4,122 है। इनमें 158 सक्रिय, 3,957 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 7 मौतें शामिल हैं।हेल्थ मिनिस्ट्री की रिपोर्ट के मुताबिक देश में अब तक 95 लाख 70 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना से रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 3 लाख 8 हजार 751 एक्टिव केस हैं। आईसीएमआर के मुताबिक। शुक्रवार को देशभर 11,71,868 कोरोना जांच की गई है। कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में कोविद—19 का थर्ड वेव लगभग समाप्त हो चुका है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments