Breaking News

11 दिनों से कोरोना के नए मरीजों की संख्या 50 हजार से नीचे, हर रोज 10 लाख से ज्यादा सैंपल टेस्ट

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना संक्रणम का कहर पहले की तरह जारी है। इस बीच अच्छी खबर यह है कि पिछले 11 दिनों से कोरोना के नए मरीजों की संख्या 50 हजार के नीचे बनी हुई है। विगत दो दिनों में नए मरीजों की संख्या 40 हजार के नीचे बनी हुई है। वहीं नए मामले से ज्यादा लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौटे रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक हर रोज करोना के 10 लाख से ज्यादा सैंपल टेस्ट हो रहे हैं। विगत 11 दिनों से नए मरीजों की संख्या 50 हजार के नीचे बनी हुई है।

दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट में गिरावट

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी से पिछले कुछ दिनों में दिल्ली को मामूली राहत मिलने के बाद फिर से जानलेवा रफ्तार पकड़ने लगा है। सोमवार को दिल्ली में कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा फिर 100 के पार पहुंच गया है। दो दिन पहले दिल्ली में 3700 से ज्यादा नए केस सामने आए्। हालांकि प्रतिदिन के पॉजिटिव मामलों की संख्या घटी है। दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 33 हजार है और रिकवरी रेट 93 फीसदी के करीब है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments