PM Modi ने देशवासियों को दी दीपावली की बधाई, सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की

नई दिल्ली। प्रकाश पर्व दीपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के बधाई दी है। उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा कि प्रकाश पर्व सभी देशवासियों के जीवन में खुशियां लाने वाला साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह त्योहार सभी को खुशियां दे और उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा। दीपावली सभी के लिए समृद्ध और स्वस्थ जीवन लाने वाला साबित हो।
इससे पहले पीएम मोदी ने दीपावली की पूर्व संध्या पर ट्विट कर सभी से अपील की थी कि सभी लोग प्रकाश पर्व पर सैनिकों के सम्मान में एक दीया जरूर जलाएं। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा में तैनात जवानों के लिए केवल प्रशंसनीय और बहादुरी के लिए शब्दों से कृतज्ञता ज्ञापित करना न्यायोचित नहीं होगा। इस दीपावली हम सभी एक दीया उन सैनिकों के सम्मान में जलाएं जो निडर होकर देश की रक्षा करते हैं। ऐसा करना हमारे लिए भी जरूरी है कि हम सीमा की सुरक्षा में डटे सैनिकों के परिवार वालों के प्रति भी कृतज्ञ हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments