Breaking News

PM Modi का Mission Corona Vaccine, इन तीन कारणों के चलते एक्शन में प्रधानमंत्री

नई दिल्ली। कोरोना महामारी ( Coronavirus in india ) को मात देने के लिए भारत में बन रही वैक्सीन ( Corona Vaccine ) कहां तक पहुंची इसका जायजा लेने के लिए पीएम मोदी ( pm modi ) देश के तीन चोटी के प्रयोगशालाओं का दौरा कर रहे हैं। पीए मोदी मिशन वैक्सीन के तहत शनिवार को अहमदबाद के जायडस बॉयोटेक पार्क, हैदराबाद के भारत बायोटेक और पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के दौरे पर हैं।

इस दौरान प्रधानमंत्री यहां शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों से बात कर ये जानने में लगे हैं कि वैक्सीन निर्माण में हुई प्रगति कहां तक पहुंची है। दरअसल पीएम मोदी के वैक्सीन को लेकर एक्शन में आने के पीछे तीन अहम कारण है।

यही वजह है कि उनका ये दौरान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आईए जानते हैं वो क्या तीन कारण हैं जिसके चलते पीएम मोदी वैक्सीन को लेकर एक्सन मोड में हैं।

मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ सख्त हुई राज्य सरकारें, जानें गिरफ्तारी से लेकर किस राज्य में क्या है जुर्माना

3. मुख्यमंत्रियों का बढ़ता दबाव
देशभर में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की थी। इस चर्चा में कोविड महामारी को लेकर प्रदेशों के हालातों के साथ-साथ कोरोना को काबू करने पर अहम चर्चा हुई थी।

इस चर्चा में मुख्यमंत्रियों ने जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन लाए जाने पर जोर दिया। ऐसे में केंद्र सरकार पर भी वैक्सीन की लॉन्चिंग को लेकर दबाव बढ़ता जा रहा है। राज्य सरकारें चाहती हैं कि केंद्र सरकार वैक्सीन को लेकर सटीक जानकारी दे और इसकी लॉन्चिंग का भी सही वक्त बताए। ऐसे में पीएम मोदी खुद वैक्सीन की स्थिति का जायजा लेना चाहते थे।

देशवासियों के बीच संदेश
कोरोना के बढ़ते खतरे के चलते पीएम मोदी खुद वैक्सीन सेंटरों का दौरा कर देशवासियों को ये संदेश देना चाहते हैं कि उनकी सरकार कोरोना महामारी को लेकर काफी गंभीर है। कोरोना वैक्सीन से जुड़ी हर तैयारी पर खुद पीएम मोदी नजर रखे हुए हैं।

मौसम को लेकर विभाग ने जारी किया सबसे बड़ा अलर्ट, देश के इन राज्यों में कड़ाके की ठंड बढ़ा सकती है मुश्किल

आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन पहले ही कह चुके हैं कि वर्ष 2021 के शुरुआती तीन महीनों में कोरोना की देसी दवा बाजारों में आ सकती है। यानी कोरोना वैक्सीन इन दिनों अपने अंतिम चरण से गुजर रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments