Breaking News

Nivar Cyclone : अमित शाह ने तमिलनाडु और पुद्देचेरी के सीएम से की बात, मदद का दिया आश्वासन

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि तमिलनाडु और पुद्दुचेरी में चक्रवाती तूफान निवार की वजह से हुए नुकसान और अभी तक बरकरार संकट पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। मैं, इसकी जानकारी लगातार संबंधित राज्य की सरकारों और एजेंसियों से ले रहा हूं। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के सीएम ए पलानीस्वामी और पुडुचेरी के सीएम वी नारायणसामी से निवार से उत्पन्न स्थिति को लेकर बातचीत हुई है। हमने दोनों राज्य की सरकारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। एनडीआरएफ की टीमें निवार तूफान और भारी बारिश की वजह से प्रभावित जरूरतमंद लोगों की मदद में जुटी हैं। साथ ही हम स्थिति का भी लगातार आकलन कर रहे हैं।

बिजली आपूर्ति चरमराई

आपको बता दें कि निवार तूफान ने तमिलनाडु और पुद्दुचेरी के तटीय इलाकों में भारी तबाही मचाई है। निवार तूफान और भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है। साथ ही आर्थिक नुकसान बड़े पैमाने पर हुई है। आवागमन के साथ बिजली आपूर्ति व्यवस्था में कई इलाकों में प्रभावित हुई हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments