Breaking News

Kisan agitation : दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल सरकार से मांगी 9 स्टेडियमों को जेल में बदलने की इजाजत

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब और हरियाणा के किसानों द्वारा दिल्ली चलो मार्च की जिद पर अड़े रहने और सिंधु बॉर्डर तक पहुंचने के बाद दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से सख्त कदम उठाने के संकेत दिए हैं। सिंधु बॉर्डर पर आंदोलनकारियों को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल सरकार से 9 स्टेडियमों को अस्थायी जेलों में तब्दील करने की इजाजत मांगी है। दिल्ली पुलिस ने स्टेडियमों को अस्थायी जेल में बदलने की मांग कर साफ संकेत दे दिया है कि अगर आंदोलनकारियों ने आदेशों की अवहेलना कर देश की राजधानी में प्रवेश की कोशिश की तो उनकी गिरफ्तारी तय है।

किसानों के पहुंचने का सिलसिला जारी

बता दें कि आज सोनीपत से किसानों का काफिला सिंधु बॉर्डर पर 10 बजे से ही पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। दोपहर 12 बजे तक भारी संख्या में किसानों के पहुचंने की उम्मीद है। फिलहाल सिंधु बॉर्डर पर पहुंचे किसानों को दिल्ली पुलिस ने कोविड गाइडलाइन का हवाला देते हुए आगे बढ़ने से रोक दिया है। हालांकि किसानों के विरोध की वजह से पुलिस ने किसानों पर वाटर कैनन से पानी की बौछार की और टीयर गैस भी छोड़े हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments